तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला स्तर पर जो समस्याओं है,जो जनता से जुड़े मुद्दे है। उनको गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया जाएगा। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इसके प्रयास किये जाएंगे। ये प्राथमिकताएं शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुई नई जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गिनाई। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय आमजन के लिये हमेशा खुला रहेगा। जिले में जो काम अधूरे है उनको जल्द पूरा करने का प्रयास रहेगा। साथ ही जिले की रोजगारपरक योजनाओं के लिये सरकार से संवाद कर उनका निदान होगा। इस दौरान कलक्टर ने पत्रकारों से संवाद कर शहर की समस्याओं व संभावनाओं पर फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला परिषद सीईओ पद पर रहते जिस बीकानेर को उन्होंने देखा। उसमें काफी बदलाव आया है। यहां काफी विकास हुआ है। इसकी गति को ओर बढ़ाएंगे। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये मुद्दे आएं सामने
पत्रकारों से मुखातिब हुई जिला कलक्टर के सामने अलग अलग संस्थाओं से आएं संवाददाताओं ने कोटगेट रेलवे क्रासिंग पर एलिवेटेड रोड बनाने,मुख्य बाजारों में महिला प्रसाधन की सुविधा करवाने,करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया,सुजानदेसर में गंदे पानी के ठहराव की समस्या,औद्योगिक विकास के लम्बित काम, गजनेर इंडस्ट्रियल एरिया का विकास,सिरेमिक्स हब,मेगा फूड पार्क,बीकानेर का मास्टर प्लान,सीवरेज सिस्टम,हवाई सेवा,रानी बाजार का अंडर ब्रिज,पीबीएम व नगर विकास न्यास में अनियमिताएं समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। जिस पर नम्रता ने नम्र भाव से पत्रकारों की ओर से उठाए गए मुद्दों में प्रेस की जनहित गंभीरता और जिम्मेदारी को अच्छा बताया। साथ ही उनकी ओर से आगे भी बताई गई समस्याओं और विकास की संभावनाओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।