तहलका न्यूज, बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को स्टाथानीय उन हॉल में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष व मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर आ लोट के आजा मेरे मीत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मुंजाल बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी व समाजसेवी नारायण बिहानी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर अली चूडीगर, गायक कलाकार राजेन्द्र बोथरा, समाज सेवी सुशील यादव, दवा विक्रेता यशपाल नागपाल,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ सी मोदी, डॉ मनीष पुष्करणा, संजय सांखला, डॉ राकेश रावत ,डॉ नवनीत सुथार ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ हिमांशु दाधीच, मोहम्मद यूनुस मुगल, एम आर कुकरेजा , समुद्र सिंह राठौड़, नेमीचंद गहलोत, रहमत अली थे ,संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,एम रफीक कादरी, राजेंद्र बोथरा, नारायण बिहानी ,अनवर अजमेरी ,सुमन पंवार ,दीपमाला, डा प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ मनीष पुष्करणा, डॉ भूपेंद्र तिवारी ,डॉ हिमांशु दाधीच, दिव्यांशु अग्रवाल, डॉ राकेश रावत ,समुद्र सिंह राठौड़ ,कैलाश खरखोदिया, एम आर कुकरेजा एवं डॉ सी एस मोदी सहित अनेक गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी व मुकेश के गाए तराने पेश किए संचालन मो रफीक कादरी ने किया।