तहलका न्यूज़,बीकानेर।  राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा का एनएसएस के जिला समन्वयक पद पर नियुक्त होने की खुशी में समस्त संकाय सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान अभिव्यक्त किया गया। प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए ये बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि डॉ हेमेंद्र अरोड़ा जिला समन्वयक के रूप में पूरे जिले की एनएसएस इकाइयों का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय के चारों एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ अंजू सांगवा, डॉ सुनीता बिश्नोई ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एनएसएस जिला समन्वयक का स्वागत किया। डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की महाविद्यालय की एनएसएस इकाई जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। इसके लिए उन्होंने सबको साथ लेकर चलने व सेवा भाव को सर्वोपरी मानते हुए कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, डॉ उज्ज्वल गोस्वामी, डॉ अजंता गहलोत, डॉ रेणु बंसल व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।