तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर पहली सूची जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। हालांकि संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म है। सभी अपने अपने हिसाब से संभावित चेहरों के नाम की चर्चा कर एकबारगी राजनीतिक सरगर्मी तेज करने में लगे है। अब ऐसी सूचनाएं सामने आ रही है कि कांग्रेस जिले में पहली बार दो विधानसभा क्षेत्रों से महिला उम्मीदवार उतार सकती है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि खाजूवाला व नोखा विधानसभा सीट पर कांग्रेस महिला उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी मिली है कि खाजूवाला से आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द चौहान की बेटी सरिता चौहान और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। इस बात में कितना दम है यह तो कांग्रेस की आने वाली लिस्ट में तय हो पाएगा। परन्तु सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर कांग्रेस अपनी इस रणनीति में कितना कामयाब हो पाती है।