तहलका न्यूज,बीकानेर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों भारतीयों की कमाई को अपने कुछ खास मित्र घरानों को लाभ के लिए इस्तेमाल के विरोध में संपूर्ण भारत में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया इसी कड़ी में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यालय (पी.पी.ब्रांच) के आगे धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार और उनके मित्रों की असलियत को आम जनता के सामने रखा। कांग्रेस जनों ने एक स्वर में कहा की यह तो मात्र संकेत है अब भी अगर केंद्र की भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई को अपने रिश्तेदारों और मित्रों को लुटाने का क्रम बंद नहीं किया तो कांग्रेस सड़को पर जनादोलन करने से भी नहीं हिचकेगी। सभा को कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,राज्य मंत्री मदन लाल मेघवाल,राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा,पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लाल व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा,ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नागल,पूर्व महापौर मकसूद अहमद, सलीम भाटी, ,सूरत जिला सचिव अशोक कोठारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमजान कच्छावा, प्रदेश महिला सचिव उमा सुथार, सुषमा बारूपाल, महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास,अर्चना नागल, शिवलाल गोदारा, विकास तंवर, रामनिवास कुकणा, साजिद सुलेमानी, पार्षद मनोज किराडू, ललित तेजस्वी, अता हुसैन कादरी शेख नजाकत अली, गोवर्धन मीणा, सुखदेव नाथ, अनवर अजमेरी, विकास तंवर, ऐनुल अहमद, हरिशंकर नायक, एजाज पठान, मनोज गहलोत, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।