



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की आठ समस्याओं के समाधान नहीं होने को लेकर कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने की घोषणा की गई है। इसको लेकर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद ने कहा कि शहर की बिगड़ी बिजली व्यवस्था,क्षतिग्रस्त सड़के,आवारा पशुओं,अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था,सीवर लाइन का समय पर काम नहीं होने जैसी समस्याओं के चलते आमजन को परेशान होना पड़ रहा हैं। जबकि शहर के दोनों विधायकों को इससे कोई सरोकार नहीं। मानो वे गहरी नींद में सोए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी बार बार कहने पर कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में सोए प्रशासन और भाजपा विधायकों को जगाने के लिए 4 तारीख से आंदोलन का आगाज किया जायेगा। जिसके तहत पहले दिन संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा। उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता वार्ड वार्ड जाकर समस्याओं का संकलन करेंगे। फिर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनके निस्तारण का प्रयास होगा। उसके उपरान्त भी प्रशासन नहीं चेता तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिये आरपार की लड़ाई लड़ेगी। पत्रकार वार्ता में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज चौधरी,जयदीप जावा भी मौजूद रहे।
ये भी लगाएं आरोप
कांग्रेसी पदाधिकारियों के आरोप थे कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों के लिये भी पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद के कार्यकाल में प्लांट आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी। लेकिन उनके प्लांट आज तक आवंटित नहीं किये गये है। साथ ही बिजली कंपनी की ओर से मेन्टीनेंस के नाम पर लगातार तीन से चार घंटे हो रही कटौती पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि बीडीए बनने की भाजपाई उपलब्धि बता रहे है। लेकिन बीडीए ने धरातल पर अभी तक कोई काम नहीं किया है। न तो पत्थर मंडी बन पाई और न ही आतिश मार्केट। ये सब प्रोजेक्ट पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत हो चुके है। परन्तु उन पर काम नहीं हुआ है।