तहलका न्यूज,बीकानेर। गोचर भूमि को आवासिय घोषित करने के मामले में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। आंदोलन की पहली कड़ी के रूप में 30 अक्टूबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेसजन पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अगुवाई और शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में उपवास रखेंगे। प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि बीकानेर गोचर भूमि को बीकानेर विकास प्राधिकरण और राज्य की भाजपा सरकार ने जबरन अराजीराज किया है। इसका विरोध करने के लिए शहर कांग्रेस सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपवास करेगी।कांग्रेस का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार को चेतावनी दी जाएगी। गोचर भूमि बीकानेर के तत्कालीन भामाशाहों ने सरकार से खरीद कर गोचर के लिए दान दी थी। उस जमीन पर राज्य सरकार या प्राधिकरण किस आधार से अपना हक जता रहा है?प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि इस उपवास कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस,जिले के प्रदेश पदाधिकारी,पार्षद,ब्लॉक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल,एनएसयूआई,यूथ कांग्रेस,मंडल कांग्रेस,इंटक के साथ साथ सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता इससे जुड़ेंगे।