तहलका न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस के सरकार रिपीट अभियान को देखते हुए फिर से प्रदेश के सभी 200 सीटों पर एक बार सर्वे का काम शुरू कर दिया है। जिसके बाद ही संभवत पहली सूची जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस के सर्वेवर रहे सुनील के माध्यम से हर सीट पर सर्वे कराया जा रहा है। सुनील की रिपोर्ट के बाद ही दिल्ली में मंथन के बाद कांग्रेस की सूची जारी होने का काम शुरू हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की पहली सूची में 60 से ज्यादा नाम आने की संभावना है। सुनील की टीम सर्वे का काम शुरू कर चुकी है और उसके बाद ही जिताउ उम्मीदवार को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। पार्टी जहां स्थिति क्लियर सी है वहां महज इस बात का सर्वे करवा रही है कि पार्टी कितनी मजबूती के साथ है तो जहां टिकटों को लेकर खींचतान की स्थिति है तो वहां सर्वे किया जा रहा है।
जिले में इन दावेदारों की चर्चा
हालांकि बीकानेर की सात विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां चार सीटों पर लगभग स्थिति साफ है। बीकानेर पश्चिम से जहां शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला को टिकट मिलने की प्रबल संभावना है तो कोलायत से उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी,नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी तो खाजूवाला से आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम की बेटी सरिता को टिकट मिल सकता है। लूणकरणसर विधानसभा सीट पर पूर्व गृहमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल और डॉ राजेन्द्र मूंड के बीच रस्साकशी की स्थिति है। वहीं बीकानेर पूर्व से पार्टी कमशकश के हालात बने हुए है। यहां से पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पा रही है कि टिकट किसे दिया जावें। हालांकि यहां से मूल ओबीसी,राजपूत,ब्राह्मण समाज अथवा अल्पसंख्यक समाज की दावेदारी पर मंथन चल रहा है। तो श्रीडूंगरगढ़ में इंडिया गठबंधन के तहत सीपीएम के लिये सीट छोड़ने पर चर्चा चल रही है। अब देखना है कि कांग्रेस की सुनीलम नीति आखिर कितनी सार्थक साबित होती है।