तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस छवि को सुधारने के उद्देश्य से जिला पुलिस की कप्तान सख्ताई बरती रही है। और खाकी पर दाग लगाने वालों को निलंबन तथा बर्खास्तगी का काम किया जा रहा है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने एक आदेश निकालकर सदर थाने में तैनात रहे कांस्टेबल नितेंद्र विश्नोई को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दो माह पूर्व आरोपी पर एक मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगा था। सीसीटीवी फुटेज में चोरी का आरोप प्रमाणित था। उसी वक्त उसे सस्पेंड कर दिया गया था। मामले में उसके खिलाफ चालान भी हो गया। अब जांच के बाद उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं नोखा थाने में तैनात एएसआई रामवतार मीणा पर शराब ठेके में मिलीभगत का आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। गौरतलब रहे कि पिछले एक पखवाड़े में श्रीडूंगरगढ़ थाने सब इंस्पेक्टर, कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर व नोखा थाने में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा चुका है।