तहलका न्यूज,बीकानेर। नगर निगम की ओर से अवैध हार्डिग्स लगाने वालों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। निगम के वरिष्ठ सहायक राजस्व वरूण भदौरिया,लिपिक रोहित कुमार के नेतृत्व में म्यूजियम चौराहे से गंगाशहर हॉस्पिटल तक करीब 26 हार्डिग्स को हटाया गया। बताया जा रहा है कि जिन प्रतिष्ठानों या सस्थानों के प्रचार हार्डिग्स थे। उनके निगम पर रूपये बकाया चल रहे थे। बार बार नोटिस देने के बाद भी बकाया राशि को जमा नहीं करवाया जा रहा था। जिसके बाद होमागार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य की टीम के साथ निगम दल ने इस कार्रवाई को अजाम दिया।
दोहरी तलवार पर कर रहे ड्यूटी,फिर भी निभा रहे जिम्मेदारी
काम करें तो मरे,काम न करें तो मरे। सोशल मीडिया के इस युग में अब ड्यूटी करना दोहरी तलवार पर काम करने जैसा हो गया है। यह कहना है एक होमागार्डस का। जो अधिकारियों के आदेशों की अनुपालना न करें तो अपनी जिम्मेदारी के लिये कोपभाजन का शिकार होगा और अगर आदेशों की क्रियान्विती करें तो जनता की आंख की किरकिरी बनता। अपना नाम न छापने की शर्ते पर पीड़ा को उजागर करते हुए होमगार्डस ने बीकानेर तहलका संवाददाता को बताया कि उनकी ड्यूटी इन दिनों दोधारी तलवार की तरह हो गई है। हम अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहे है। फिर भी आमजन को ऐसा लगता है कि वे अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है। जबकि हकीकत यह है कि निगम की ओर से जो आदेश हमें अधिकारी देते है हम उनकी अनुपालना करवाने में लग जाते है।
सोशल मीडिया पर जारी हो रहा है एक विडियो
बताया जा रहा है कि होमगार्डस की ओर से निगम अधिकारी के आदेश पर की गई कार्रवाई का एक विडियो दिखाया जा रहा है। जिसमें होमगार्डस को दोषी ठहराया गया है। इस बारे में हमारे संवाददाता ने संबंधित होमगार्ड को पूछा तो उसने बताया कि निगम आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई थी। जिस व्यक्ति ने यह विडियो वायरल किया है कुछ समय पहले निगम के ततकालीन आयुक्त के निर्देश पर उसके घर के आगे अवैध अतिक्रमण को हटाया था। जिसकी खीस निकालते हुए उसने यह एक तरफा विडियो जारी किया है। हमारी ओर से अपनी मर्जी से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। निगम के अधिकारी ही हमें आदेशित करते है। तब जाकर हम कार्रवाई करते है। अब कार्रवाई न करें तो अधिकारी हमें नौकरी से हटा सकते है। हमारी किसी से कोई व्यक्तिगत देष नहीं होता है। उन्होंने आमजन को इस बात को समझने की बात भी कही।