जयपुर ।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से राजभवन जयपुर में शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य,प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा उपस्थित रहे।प्रदेश महामंत्री लखारा ने बताया कि संगठन ने  राज्यपाल से वार्ता में संगठन ने प्रदेश में शिक्षा और शैक्षिक उन्नयन सम्बंधित कई सुझाव दिए।प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा ने राज्यपाल को राजस्थान में शैक्षिक वातावरण को दुरस्त करते हुए सुदृढ़ करने के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता और उन्नयन हेतु महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव दिए।प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम ने संगठन की कार्यपद्धति से अवगत कराते हुए बताया कि संगठन शैक्षिक चिंतन और शिक्षक समस्याओं के समाधान के साथ ही कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में योगदान देते हुए समाजहित,शिक्षाहित को लेकर हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करता है।संगठन इंदम न मम इंदम राष्ट्राय के भाव से राष्ट्र प्रथम के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहा है।इस अवसर पर राज्यपाल  संगठन के कार्यों और कार्यक्रमों को जानकार अभिभूत हुए और संगठन के राष्ट्रहित के विचार से सबको प्रेरणा लेने की बात कही।