तहलका न्यूज,बीकानेर।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बी टी आर भवन में जिला कमेटी की बैठक पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि बतौर राज्य पर्यवेक्षक के तौर पर छगनलाल चौधरी एवं राम रतन बगड़िया उपस्थित रहे। बैठक में लूणकरणसर में नहरी पानी की मांग पर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन तथा श्री डूंगरगढ़ में मूंगफली तुलाई, बिजली, पानी तथा ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाने की रणनीति तय की गई। कृषि बीमा क्लेम के लिए आंदोलन तहसीलवार चलाने की योजना बनाई गई। इसके अलावा प्राइवेट बैंकों द्वारा गरीब लोगों के घर कुड़क्की करने का सीपीएम विरोध करेगी। पार्टी सदस्यता नवीनीकरण 2025 के तहत किसान,मजदूर,विद्यार्थी,नौजवान,महिला सहित विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में पार्टी में नई भर्ती की जाएगी। बैठक में डॉक्टर सीमा जैन,मुखराम गोदारा,अशोक शर्मा,बजरंग छींपा,जेठाराम लाखुसर,भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।