तहलका न्यूज,बीकानेर। सीवरेज कार्य में चलते जहां सड़कों के बुरा हाल है। वहीं राहगीरों को चलना भी दुर्भर हो गया है। हालात यह है कि सीवरेज कंपनी की लापरवाही के चलते लोगों की जान पर बन आई है। बताया जा रहा है कि मुडिया माली मोहल्ला में सीवरेज कंपनी की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मंजर यह है कि शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे पीडि़त होकर क्षेत्र के निवासी ज्ञानचंद सोनी ने सोमवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। सोनी का कहना था कि कंपनी की ओर से डाली गई सीवरेज की वजह से पानी की पाइप लाइन टूट गई। जिसे दुरूस्त नहीं किया गया। उन्होंने उसे उस समय ठीक ना करके उसे मिट्टी डाल दबा दिया। जिससे पानी का बहाव घरों के नीचे की और हुआ और घरों के नीचे की मिट्टी सरकने से घरों मे भारी नुकसान हुआ है। इस वजह से पानी के रिसाव के चलते ज्ञानचंद सोनी व एक अन्य मकान में दरारे आ गई। इस वजह उनके मकान गिरने की कगार पर है। जब पीडि़तों की ओर से नगर निगम व कंपनी के ठेकेदार से शिकायत की तो कोई जबाब नहीं दिया गया। अब मकान मालिकों को यहां निवास करने वालों को इस बात का डर सता रहा है कि कोई अनहोनी न हो जाएं। सोनी ने कहा कि अगर अब भी सुनवाई नहीं होती है तो मजबूरन घरवालों के साथ धरना देना पड़ेगा।
हो सकता है बड़ा हादसा
पीडि़तों में भय है कि पानी के रिसाव की वजह से घरों में आई दरारों के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोनी ने मकानों में हुए नुकसान का मुआवना करवा कर कंपनी से मुआवजा दिलाकर सुरक्षित माहौल देने की मांग प्रशासन से की है।