तहलका न्यूज,बीकानेर। बच्चों में उद्यमिता विकास के साथ साथ अत्याधुनिक तकनीकएवं कृत्रिम बुद्धिमता करने के उद्देश्य से श्री जैन पब्लिक स्कूल में स्टीम फेयर सृजन प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें एआई प्रोजेक्ट,कला संस्कृति,भारतीय धरोहर्रबीकानेर की एतिहासिक विरासत,शासन- प्रशासन एवं विभिन्न विषयों को परिभाषित व परिचालित करने वाली शैक्षिक पोस्टर्स के अलावा बच्चों की ओर से संचेतन झांकियों के जरिये भी संदेश दिया जा रहा है। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए शाला अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि स्कूल प्रतिभाओं ने अथक प्रयास करते हुए लगभग वृहद स्तर पर विज्ञान,तकनीक, कला,संस्कृति,गणित एवं एआई के अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। जिसकी भूरी-भूरी सराहना सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने की। प्रदर्शनी सभी को हैरत अंगेज करने,ज्ञान वृद्धि,कौतुक एवं कौशल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई। मिनी म्यूजियम में प्राचीन वस्तुओं को संजोया गया जिसका मुख्य केन्द्र सिक्कों एवं नोटों का साम्राज्य प्राचीन सजावटी सामान,वस्त्र,ग्रन्थ इत्यादि रहे।
प्रदर्शनी में इनका किया गया चित्रण
सचिव माणक कोचर ने बताया कि प्रदर्शनी में आईटी विभाग द्वारा कहाँ से कहाँ तक के सफर नामें में सामान्य जीवन शैली व पत्थर के घर्षण से रोबोट के बटन के जरिये दिखाया गया। खेल गतिविधियों में कौन बनेगा करोड़ पति आकर्षण का केन्द्र रहा। ज्ञान बांटे रोबोट से आगुन्तकों ने अपनी समस्याओं के समाधान व प्रश्नोत्तरी खेल कर प्रसन्न हुए। यूटन सेफ्टि इंडिकेटर सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन उपयोगी प्रोजेक्ट रहा।इतना ही नहीं ग्लोबल वार्मिंग से सुरक्षा, लेजर रे सिक्योरिटि, डे नाईट वर्किंग मॉडल, सोलर पैनल, हाईड्रों इलेक्ट्रिक डेम, फेशज ऑफ मुन, ईफेक्ट ऑफ स्मोकिंग इत्यादी ने सभी का ध्यानाकर्षण कर जीवन संदेश प्रचारित किया।वहीं कॉर्डिनेट ज्योमेट्री,प्रोबेवीलिटी, टाईप्स ऑफ ऐन्गल एवं अंकों के खेल में सब को विचार मंथित किया। अंग्रेजी,हिन्दी,सामाजिक विज्ञान,अर्थशास्त्र,भूगोल,इतिहास आदि अनेक विषयों से सम्बन्धित ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये गये।जैन धर्म के तीर्थांकर और उनके संदेशों को अहिंसा गैलेरी की झलक एवं ‘आपणों बीकाणों कक्ष प्रदर्शनी मनमोहने बाली रही।
59 नामों से अलंकरण
प्रधानाचार्य रूपश्री सिपानी ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में 59 कमरों में बच्चों के हस्तनिर्मित मॉडल्स,पोस्टर्स लगाएं गये है। इन सभी कमरों को अलग अलग नामों से अलंकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी के दिशा निर्देशों पर इस प्रकार का नवाचार किया गया है ताकि बच्चों को उद्यमिता के साथ साथ जीवन कौशल,कृत्रिम बुद्धिमता,आधुनिक तकनीक व बैकिंग का ज्ञान हो सके। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,उद्योगपति पदम दफ्तरी,शालाध्यक्ष विजय कोचर व सचिव माणक कोचर के साथ सीईओ सीमा जैन भी मौजूद रही।
समापन अवसर पर ये होंगे अतिथि
आयोजन से जुड़े विश्वजीत गौड़ ने बताया कि 6 अक्टुबर को सृजन 2024 का समापन होगा। इस मौके पर बतौर अतिथि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा,एडीईओ सुनील बोड़ा,ललित नाहटा,नेवली प्रोजेक्ट के हैड विजय कुमार मौजूद रहेेंगे। प्रदर्शनी में सर्वेश्रेष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।