तहलका न्यूज,बीकानेर।डिजिटल युग में शारीरिक गतिविधियाँ तन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए आज श्री जैन गर्ल्स कॉलेज में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का आगाज़ हुआ।प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने शिक्षा के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास पर बल देने की बात कही।खेल प्रभारी अरुण सक्सेना ने बताया कि आज हुए विभिन्न खेलों में रस्साकसी में निकिता की टीम विजेता रही। तीन टांग दौड़ में कीर्ति और गंगा विजयी रही।लंबी कूद में दीक्षा,राधिका और हर्षिता ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया।100 मीटर दौड़ में जान्हवी सेवग प्रथम,दीक्षा स्वामी द्वितीय और खुशबू शर्मा तृतीय स्थान पर रही।वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता हिमांशी एंड टीम रही।सभी प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।सभी संकाय सदस्यों ने आज प्रतियोगिताओं को अनुशासित तरीके से पूर्ण कराने में सहयोग दिया।