तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। भीनासर स्थित जवाहर स्कूल के पास एक बॉक्स में गाय के छोटे बछड़े का कटा हुआ गला मिला। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बॉक्स में मिले बछड़े का गला धारदार हथियार से काटा हुआ प्रतीत हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह कृत्य किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर किया गया है,जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।घटना की सूचना पर जसविंदर और धनपत मारू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग गंगाशहर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।लोगों ने इस घटना को निंदनीय, अमानवीय और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाला कृत्य बताते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना कर कटे गले का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सालय से करवाने और दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।