









तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड गिरोड का भंडाफोड करते हुए पांच जनों को पकड़ा है। जिनसे 12 एटीएम,20 पास बुक व चैक,एक लाख पच्चीस हजार की नकदी जब्त की है। साथ ही तीन वाहन भी बरामद किये है। थानाधिकारी विकास विश्नोई की अगुवाई में गठित टीम ने डाईया नाल निवासी 26 वर्षीय देवीलाल,25 वर्षीय रमेश कुमार,बज्जू खालसा निवासी 28 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार,21 वर्षीय पिन्टू,गज्जेवाला निवासी 25 वर्षीय सचिन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र,हैड कानि महेन्द्र सिंह,गौरीशंकर,कानि रामकुमार,जगदीश,पवन,दिनेश शामिल रहे।आरोपियों ने पेट्रोल पंपों पर साइबर अपराध करना भी स्वीकार किया है। इस संदर्भ में 17 अक्टुबर को नोखा निवासी आरआर पेट्रोलियम पंप के मैनेजर जयनारायण ब्राह्मण ने लिखित परिवाद दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर आज इन्हें पकड़ा है।