तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जोधपुर प्रांत ने परम पूज्य दलाई लामा का 90वां जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य,राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ, के सानिध्य में मंच के बीकानेर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे को दलाई लामा के जन्म दिवस की बधाई दी और पूज्य दलाई लामा के दीर्घायु होने की कामना की। जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी ने पूज्य दलाई लामा के विश्व शांति हेतु और तिब्बत की मुक्ति हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों को समाज में अधिकाधिक प्रचारित प्रसारित करने की दृष्टि से नए प्रबुद्ध जनों को मंच से जोडऩे पर बोल दिया। दिलीप पुरी ने पूज्य दलाई लामा के जीवन से सीख लेने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु हम सभी को प्रयास करने चाहिए और इस हेतु हमें परम पूज्य दलाई लामा के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतरने की आवश्यकता है। ध्यातव्य है कि गत वर्ष पूज्य दलाई लामा के जन्म दिवस पर अनेक पौधे लगाए गए थे कल उन पर दृष्टि डाली तो वह पौधे बड़े ही सुहाने और समृद्ध लग रहे थे युवा विभाग के जिला अध्यक्ष मुकेश बन ने कहा कि जिस प्रकार यह पौधे उत्तरोत्तर कर रहे हैं हमारा संगठन भी उत्तरोत्तर वृद्धि करें पूज्य दलाई लामा के दीर्घायु होने की कामना करते हुए मुकेश बन कहा कि पूज्य दलाई लामा का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। संगोष्ठी में दिलीप पुरी के साथ मनीष ढाका,श्रवण सिंह,नितिन सोनी,प्रदीप स्वामी,तेज बहादुर,सुरेश साध,नरेंद्र,हरीश भोजक,देवेंद्र,मुकेश सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने भी भाग लिया।इसी प्रकार भारत तिब्बत सहयोग मंच की जोधपुर प्रांत की महिला विभाग ने भी जिला उपाध्यक्ष शक्ति पारीक के नेतृत्व में पूज्य दलाई लामा का 90वां जन्म दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। सर्वप्रथम सभी सखियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए पूज्य दलाई लामा के लंबी उम्र की मंगल कामना की तदुपरांत समस्त सखियों ने विभिन्न देवी देवताओं के भजन-गीत गाये और फिर दलाई लामा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सभी ने एक-दूसरे को स्वादिष्ट मिष्ठान- व्यंजन आदि खिलाकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। इस अवसर पर भारत दिवस सहयोग मंच की बीकानेर इकाई की पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराधा पारीक ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है की पूज्य दलाई लामा का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और भविष्य में भी हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा।मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने कहा कि धरती पर सभी प्राणियों की रुचि, प्रकृति और मानसिक प्रवृत्तियां भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है जो कि स्वाभाविक है परंतु फिर भी सभी प्राणी संवेदनशील होते हैं इसीलिए सदैव प्रसन्नता की चाह रखते हैं हमें भी दलाई लामा के बताए पथ पर चलते हुए विश्व के सभी प्राणियों की समृद्धि,कुशलता और संपन्नता हेतु कामना क रनी चाहिए‌ परम पूज्य दलाई लामा का आदर्श जीवन हमें यही प्रेरणा देता है। इस अवसर पर रेणू,शक्ति,मंजू,वीणा,सुमन,जया,पुष्पा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।