तहलका न्यूज,बीकानेर। सामाजिक एकजुटता से प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी विषय को लेकर टाउन हॉल बीकानेर में परिवर्तन संस्था द्वारा अधिवेशन किया गया। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संस्था प्रमुख चौ0विनोद अंबेडकर की गरिमामई उपस्थिति रही। अधिवेशन का प्रारंभ बाबा साहेब के चित्र के सम्मुख पुष्पार्पित कर समूहगान से किया गया।अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अंबेडकर ने कहा कि आप लोग अपनी दशा तो देखो,ना शिक्षा में,ना प्रशासन में,ना सत्ता में जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी ना सामाजिक सम्मान,कही भी तो नहीं हो। इसीलिए आप लोगो पर अत्याचार होते है,हकमारी हो रही है,आखिर कब तक गरीबी और जिल्लत का जीवन जिओगे ? मैं अंतिम पायदान की जातियों को शिक्षा,प्रशासन एवं सत्ता में भागीदारी दिलाना चाहता हूॅं जो सामाजिक एकजुटता के बिना संभव नहीं है। अगर प्रशासन और सत्ता में भागीदारी नहीं होगी तो आप के साथ अत्याचार खत्म नही होंगे और ना ही हकमारी रुकेगी। आप लोग मुझपर भरोसा करके फुले, अंबेडकर, कांशीराम की विचारधारा से सामाजिक एकजुटता पैदा करने में सहयोग करें, तो मैं आप लोगो को प्रशासन और सत्ता में भागीदारी बोनस में दूंगा। लेकिन आपकी प्राब्लम ये है कि आपको दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं है। तुम उन्ही राजनैतिक दलों,सामाजिक संगठनों और नेताओं के पीछे दौड़ते रहते हो जो तुम्हे हमेशा अपना पिछलग्गू बनाए रहते हैं। ध्यान रहे उनकी मनसा कभी भी तुम्हे कुछ देने की नहीं हैं। अध्यक्षणीय भाषण में केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी ने कहा कि संस्था प्रमुख फूले अंबेडकर कांशीराम की विरासत के वारिस है,वो आपको मान सम्मान अधिकार दिलाने के लिए 28 वर्षाे से सत्यनिष्ठा के साथ परिश्रम की प्रकाष्ठा कर रहे है। उनकी मनसा स्वयं को नही बल्कि समाज को लाभान्वित करने की है। इस अवसर पर साहित्यकार कवि श्याम निर्माेही की पुस्तक श्रेत पर कश्तियॉंश् पुस्तक का विमोचन किया गया तथा समाज की प्रतिभाओं श्याम निर्माेही, श्वेता जावा, मयूर बारासा एवं रेखा घारु इत्यादि का संस्था द्वारा सम्मान भी किया गया
विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय प्रचास सचिव सोनू सिंह अंबेडकर, प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया,महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती उषा चरनाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवीन्द्र पंवार,आनंदमल चौहान,डॉ.बी.आर. जेदिया,पार्षद नंदलाल जावा,शिवलाल तेजी,ओमप्रकाश लोहिया ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।अधिवेशन में मुख्य रूप से मोहनलाल गोड़ीवाल, रामबाबू गोड़ीवाल, सूरज डागर, दिलीप कुमार, प्रवीण लखन, अजय डंडोरिया, मुकेश गोयर, साजन खराडिय़ा, राजेश मल्होत्रा, अजीत कल्ला, विनोद जावा, जयदेव सिंह जावा, सुजीत जावा, आचार्य ओमप्रकाश घारू, श्यामलाल बरासा, अमित तेजी विनोद कुमार धानका आदि शामिल रहे ।जिलाध्यक्ष बीकानेर विपुल चांगरा ने सभी आगंतुकों का संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन छवि जावा ने किया।