




तहलका न्यूज, बीकानेर। शहर में लगातार दूसरे दिन शव मिलने से सनसनी फैल गई है। आज शाम गंगाशहर थाना क्षेत्र में शव मिला है। जानकारी मिली है कि ज्ञान विधि कॉलेज के पास एक जने के शव की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय लोकेश मेघवाल के रूप में हुई हैं जो औद्योगिक क्षेत्र गली नंबर 7 का निवासी था। पता चला हे कि शराब के अत्यधिक सेवन के चलते लोकेश की मौत हो गई। गौरतलब रहे कि नशे के अत्यधिक सेवन के चलते पिछले 24 घंटे भी यह तीसरी मौत है।इससे पहले मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में भी शनिवार रात दो शव मिले थे। जिन की मौत का भी कारण भी अत्यधिक नशा करना था।