




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर की गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जो एक मोटरसाइकिल से अटका हुआ था। किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी इतला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारा। जानकारी मिली है कि सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर के पास एक खेत में 27 वर्षीय हनुमान रामावत नामक युवक के पेड़ पर लटके होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच सेवादारों की मदद से शव को नीचे उतार पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। हालांकि अभी तक यह संशय बना हुआ है कि आखिर युवक ने आत्महत्या की है या इसकी मौत की कोई ओर वजह है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा ही माना जा रहा है। लेकिन जिस तरह युवक का शव पड़ा मिला। कही न कही संदेह पैदा करने वाला है।