तहलका न्यूज़,बीकानेर ।ख्खड़े ट्रक में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर नोरगंदेसर स्थित भारतमाला हाईवे के रेस्ट एरिया में खड़े एक ट्रक में शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर टोल टीम मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल ट्रक में शव मिलने के पीछे की जानकारी सामने नहीं आयी है। पुलिस ने परिजनों को इस सम्बंध में सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि मौत किन कारणों के चलते हुई।