तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना से एक मौत ने चिकित्सा विभाग की चितांए बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित 66 वर्षीय महिला की मौत पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। महिला का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। महिला कोरोना के अलावा भी कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि श्रीकोलायत की 66 वर्षीय महिला पिछले दिनों पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसे कई तरह की बीमारियों के कारण भर्ती किया गया था। इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। इलाज के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई। डॉ. चौधरी ने बताया कि पिछले लंबे समय से महिला बीमार चल रही थी। मृत्यु के समय उसे कोरोना था, लेकिन मौत का कारण कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी है।कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि महिला की मृत्यु हुई है लेकिन फिलहाल कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है। इस बारे में विभाग को रिपोर्ट नहीं मिली है। बीकानेर में पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। हालांकि इसमें कोविड से मौत का पहला मामला है। पिछले एक साल में ये पहली मौत हुई है।