तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय सर्वोदय बस्ती रोड पर मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक कोसमोडेंट का शुभारंभ आज हुआ। जिसका उद्घाटन व्यवसायी इकबाल समेजा,समाजसेवी उमरदराज खांन व वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर,फारूख पठान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर चिकित्सक डॉ नाजनीन व डॉ रिजवान अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहें।

इन रोगों का होगा इलाज
इस क्लिनिक में दांतों के दर्द,कीड़ा,पीलापन,टेढ़े-मेढ़े दांत,गुटखा खाने से दांतों का कालापन,मसूड़े की तकलीफ,मुंह में छांले जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। साथ ही आरसीटी डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वहीं किल मुहासे के गढ्ढ़े,हाइड्रा फेशियल,आंखों के काले घेरे चेहरे का काला पडऩा,पीगमेनटेशन झाइयों का इलाज,एमएनआरएफ मशीन से कील के गढ़े का इलाज,पीआपी पीलिंग और डर्मा रोलर इलाज की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा आरएफ कॉटरी मशीन से मस्से,तिल व स्कीन टैग हटाने तथा बालों के झडऩे,कम होना,पतला होना,पीआरपी एवं जीएफसी द्वारा बालों का इलाज संभव होगा।