तहलका न्यूज,बीकानेर।देशनोक नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। नगर पालिका देशनोक परिसर में स्थापित आधार नामांकन एवं सुधार केंद्र का उद्घाटन समारोह कल को प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। यह केंद्र देशनोक क्षेत्र के नागरिकों को आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं  नामांकन,विवरण अद्यतन,फोटो परिवर्तन,मोबाइल नंबर लिंकिंग आदि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करवाएगा।इस केंद्र का संचालन सुशील कुमार पांचारिया द्वारा किया जाएगा,जो तकनीकी रूप से प्रशिक्षित ऑपरेटर हैं और आधार सेवाओं के संचालन में दक्ष हैं।मुख्य अतिथि इस उद्घाटन समारोह में पवन कुमार पांचारिया,अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी (देशनोक ब्लॉक) एवं पार्षद,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि जगदीश प्रसाद शर्मा,अध्यक्ष,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (देशनोक ब्लॉक) एवं पार्षद,श्रीमती प्रियंका चारण,नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

 आयोजन के सूत्रधार
इस सुविधा की स्थापना और आयोजन में सीए ओमप्रकाश मुंधड़ा,अध्यक्ष,नगर पालिका देशनोक एवं शैलेन्द्र यादव,प्रतिनिधि,डीओआईटी बीकानेर की विशेष भूमिका रही है। दोनों ने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधार केंद्र की आवश्यकता को महसूस किया और संबंधित विभागों से समन्वय कर यह सुविधा उपलब्ध करवाई।

तकनीकी सहयोग
कार्यक्रम के आयोजकों ने डीओआईटी बीकानेर के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है,जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह केंद्र शीघ्रता से स्थापित हो सका।

 जनता को मिलेगा लाभ
इस आधार केंद्र के उद्घाटन से देशनोक एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अब बीकानेर अथवा अन्य शहरी केंद्रों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। सभी आधार संबंधित सेवाएं अब नगर पालिका देशनोक परिसर में ही उपलब्ध होंगी,जिससे समय,धन और श्रम –तीनों की बचत होगी।नगरपालिका अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश मुंधड़ा ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह पारदर्शी,सुलभ और जनहित में कार्यरत रहेगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लोग उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर इस सुविधा की शुरुआत के साक्षी बनें।