
तहलका न्यूज,बीकानेर।जयपुर रोड़ पर स्थित श्री श्याम मंदिर में पंच दिवसीय कथा संपन्न हुई।परम् पूज्य दाताश्री जी महाराज जी के सान्निध्य में आज मानो सारा परिसर श्री श्याम बाबा की कृपा से श्याममय हो गया। कथावाचक गौवत्स आशीष महाराज जी ने आज श्याम प्रभू के माँ सैव्यम् पराजितः व श्री बर्बरीक से खाटू नरेश कैसे बने की विस्तृत व्याख्या की व महाभारत के इतिहास की विस्तृत व्याख्या की। महाराज जी ने बताया कि मनुष्य को आध्यात्म को अपने जीवन में उतारना चाहिए क्योंकि मानव देह प्रारब्ध के उच्च पुण्य से प्राप्त होता है। आयोजक समिति के जुगल शर्मा व मानसिंह नरुका व विनोद गोयल ने कथा में पधारे सभी श्याम भक्तों का आभार व्यक्त किया। कथा परिसर श्रद्धालुओं ने आज भी महाप्रसाद भंडारा ग्रहण किया।
