तहलका न्यूज,बीकानेर।धजाबंद की जय, रूणिचै रै धणियों ने खम्मा और अजमल घर अवतार ने खम्मा सरीखे जयकारों की गूंज शुक्रवार को बाबा रामदेवजी के मंदिरों में रही। भाद्रपद दशमी पर मंदिरों में अलसुबह बाबा की प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, आरती की गई। प्रात:काल से बाबा के मंदिरों में दर्शन-पूजन का शुरू हुआ क्रम रात तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर बाबा के जयकारों से गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रतिमा के दर्शन कर धोक लगाई व मिश्री, पताशा, चूरमा प्रसाद, धूप, दीप, नैवेद्य, नारियल, पुष्पमाला इत्यादि अर्पित कर मनवांछित फल की कामना की।  भादवा की दशम को लोकदेवता बाबा रामदेव जी की जयंती पर सुजानदेसर में मेला भरा। रामदेव जी के मंदिरों में अभिषेक के बाद बाबा की मूर्ति पर विशेष शृंगार किया गया। ज्योत के दर्शन भी लोगों ने किए। कहीं नोटों की माला से तो कहीं बाबा के दरबार को रंगबिरंगी फरियां,गुलाब-गेंदा आदि फूलों और रोशनी से सजाया। बड़ा बाजार,सदर थाना के सामने,एम एम स्कूल के पास नत्थाणी सराय,वाल्मीकि बस्ती,रामदेव पार्क के पास,एम डी व्यास कॉलोनी,विश्वकर्मा गेट के सामने,चूनगरान मोहल्ले,जस्सोलाई रोड,गंगाशहर,गोगागेट,रानीबाजार,पब्लिक पार्क शनि मंदिर परिसर, फड़ बाजार,नोखा रोड, भट्ठड़ों का चौक, पाबू बारी, सुथारों की गुवाड़, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, रथखाना कॉलोनी, माजीसा बास आदि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी।
अलसुबह मंदिरों में पुजारी द्वारा पूजा-आरती से आरंभ हुआ दर्शन,अनुष्ठानों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। बाबा के दर्शन करने दूर-दराज से पैदल तथा अपने-अपने वाहनों से पहुंचे लोगों ने लंबी कतार में लग कर लोकदेवता के दरबार में शीश नवाया। महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। नारियल,मखाणा, मिश्री, बताशा, फल आदि का भोग रामदेव बाबा के लगाया श्रद्धालुओं में वितरित कि या। मंदिरों के बाहर भरे मेले में जहां प्रसाद के लिए मिष्ठान्न की अस्थायी दुकानें सजी, वहीं झूले और खिलौने,शृंगार सामग्री,चाट पकौड़ी के स्टाल बच्चों महिलाओं के आक र्षण का केंद्र रहे। मेले में एवं मंदिर-मार्ग पर सेवा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल आदि की सेवा लगाई गई। पुलिस प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए गए।

घर-घर में पूजा-अर्चना
भादवा दशमी पर घर-घर में बाबा रामदेवजी की तस्वीर व पगल्या की पूजा अर्चना की गई। घर परिवार के सदस्यों ने अलसुबह सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर आरती की। चूरमे का विशेष भोग अर्पित किया। घर परिवार के सदस्यों ने बाबा रामदेवजी के भजनों का गायन किया। वहीं गली-मोहल्लों में स्थापित देवळी में विराजित बाबा रामदेवजी की प्रतिमाओं की भी पूजा अर्चना की गई।

रामदेव जी का अभिषेक

मुरलीधर रोड के रामदेव जी मंदिर में अभिषेक का आयोजन एवं महाप्रसाद जी का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पंडित राजेश पुरोहित, संजीव  पुरोहित श्रृंगार किया एवं महाप्रसाद और कढ़ाई का आयोजन स्व पंडित कपिल देव  ओझा के याद में हर साल की भांति इस साल भी किया गया। इसमें गणेश दास ओझा भवानी शंकर ओझा नवरत्न रंगा गोपाल  छंगानी पंडित दीनदयाल  बंटी  व्यास राजेश कुमार ओझा मेघराज ओझा ईश्वर नारायण हर्ष दाऊजी हर्ष दीपक ओझा राधा कृष्ण ओझा जयप्रकाश ओझा,अक्षय उपाध्याय योगेश जोशी नवरत्न ओझा दाऊ दयाल  ओझा पवन देराश्री, मोहित सुथार, रामलाल चूरा एवं बाबा रामदेव पार्क मोहल्ला विकास समिति का सहयोग रहा।

भावनाथ आश्रम में रामदेव पूजन-आरती,101 ध्वजाएं फहराई

श्रीगंगानगर रोड़ कानासर काकड़ स्थित रामदेव मंदिर संत भावनाथ आश्रम में शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेवजी का पूजन,अर्चन,अभिषेक, हवन हुआ तथा 101 ध्वजाएं मंदिर के चारों ओर रेतीले धोरों पर लगाई गई। आश्रम के किशन गहलोत ने बताया कि सुबह मंदिर आश्रम अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में पंडित सोम महाराज उपाध्याय व प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने पंचोंपचार पूजन व अर्चन करवाया। सुबह शुभ वेला में पंचामृत तथा गंगाजल अभिषेक करवाया हुआ तथा उपस्थित जनों ने हवन में आहुतियाँ और आरती की।दिन भर आश्रम में रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां और सत्संग चलता रहा। इस खाश अवसर पर मंदिर के चारों ओर बने रेत के धोरों पर शंकर सोनी, विष्णु गहलोत,भुरमल कुम्भार,नीरज गहलोत,केशरी सिंह,श्रीमती अलका एवं सरीता राजपुरोहित सहित अनेक श्रद्धालुओं ने 101 ध्वजाएं लहराई गई। इससे पूर्व संत भावनाथ महाराज व सोम महाराज उपाध्याय ने ध्वजाओं पर चंदन कुमकुम से स्वास्तिक आदि मांगलिक चिन्ह बनाकर पूजन करवाया।दिन भर भण्डारा व कीर्तन सत्संग चलता रहा।इस अवसर पर संत भावनाथ महाराज ने कहा कि रामदेव बाबा का मेला राष्ट्रीय एकता व सद्भाव का संदेश देता है ।

दशम पर कलाकारों के द्वारा गूंजे बाबा के पारंपरिक भजन

  बाबा रामदेव मित्र एकता समिति द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज की दशम पर रोशनी घर मार्ग स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के प्रांगण में अलग-अलग क्षेत्रों में 2 दर्जन से ज्यादा उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों  का सम्मान किया गया। अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी थे।अध्यक्षता राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के सचिव अनिल पाहुजा ने की। सम्मानित कलाकारों में नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव,पवन कुमार चढ्ढा,घनश्याम सोलंकी,हरीश रावल,समाजसेवियों में भैराराम नायक,एनडी कादरी,रामकिशन महाराज,शाकिर हुसैन चौपदार एवं डेढ़ दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के स्थानीय भजन कलाकारों के द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के परंपरागत भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। बाबा रामदेव जी मंदिर के संस्थापक बंजरग लाल गहलोत, शालिनी गहलोत,धुरेन्द्र गहलोत एवं दुष्यंत गहलोत द्वारा मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य  गुंजन सोनी, कार्यक्रम आयोजक सुशील यादव, अनिल पाहुजा, सैय्यद अख्तर का माला, शॉल,दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।कार्यक्रम के अंत  में शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में बाबा की ज्योत व आरती सभी मौजूद भक्तजनों द्वारा की गई। इस अवसर कलाकार राजेंद्र बोथरा, हरीश रावल, नारायण बिहाणी, इस्माइल एवं कलाकारों के द्वारा बाबा के पारंपरिक भजनों को गाया गया।