तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की अनेक मांगों को लेकर पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गये। भाटी का कहना था कि गोचर में अतिक्रमण,जिले में बढ़ रही चोरियां व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने,नहरबंदी के दौरान पानी चोरी और जल वितरण की उचित व्यवस्थाओं को लेकर अनेक बार जिला कलक्टर व स्थानीय अधिकारियों से वार्ता होने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जिससे जिले के हालात बद बदतर होते जा रहे है। ऐसे में संभाग के मुखिया से वार्ता कर जिले की इन समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद करते है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह आखिरी वार्ता है,अगर अब मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आन्दोलन चलाया जाएगा। भाटी से वार्ता करने पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने बिन्दुवार एक एक मांगों पर चर्चा की और पूर्व मंत्री को आश्वस्त किया कि उनकी इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द निस्तारण किया जाएगा। जिसके बाद भाटी वहां से उठे। उनके साथ उनके बड़ी संख्या में समर्थक भी साथ थे।