तहलका न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के राजनीति में धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा अचानक तारीफ करने के बयान ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है। कोई इसे मीठे स्वर में भाटी द्वारा तंज मारना बता रहा है तो कोई ग्लेशियर के पिछलने की बात कह रहा है। लेकिन इतना तय है कि भाटी के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल जरूर मचा दी। सानिवि अभियंता के घेराव कार्यक्रम और गौ संरक्षण के लिये होने वाले सम्मेलन को लेकर हुई पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए देवीसिंह भाटी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के कामकाज की तारीख करते हुए कहा कि अगले सात दिनों में बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि पहले तो कलम किसी ओर के हाथ थी,अब तो खुद के हाथ में है। फिर कहा दिक्कत है,मुझे उम्मीद है परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि मैनें तो वार्तालाप का खुब प्रयास किया। परन्तु होती ही नहीं। कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट में एक बार मुलाकात हो गई थी कलेक्ट्रेट परिसर में लेकिन वो बोले नहीं हमसे। कानून मंत्री मिलते कब है, कानून मंत्री से एक बार मुलाकात तो करवा दो। पत्रकारों के समक्ष खुलकर अर्जुनराम की तारीफ करने की खबरें शहर में आग की तरह फैली और कयासों के दौर शुरू हो गये। कोई इसे भाटी की भाजपा में वापसी का संकेत देकर अपनी पुष्टि कर रहा है तो कोई इसे महज भाटी की मेघवाल पर चुटकी लेने का मसला बता रहा है। खैर भाटी ने जिस तरह आज बयानबाजी की है। आने वाले चुनावों में नई रणनीति का संकेत दे रहे है।

भाजपा में वापसी पर बोले
भाटी ने कहा कि भाजपा में वापसी होगी या नहीं यह तो समय की बातें है। किन्तु भाजपा में न तो हमने आने को कहा है और न आवेदन दिया है,जनता को अभी भी मेरी जरूरत है। मैं जनता के लिये काम करूंगा। भाजपा ले या न ले माथे पर भार नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वसुन्धरा राजे बीकानेर आ रही है और यहां यात्रा करने का मानस बना रही है।

हनुमान जी जाने…….
खुद के चुनाव लडऩे या न लडऩे पर भाटी ने बजरंग बली को याद करते हुए कहा हनुमान जाने। अगर मेरे परिवार वालों को चुनाव लडऩे की बात आएगी तो मैं ही चुनाव लडूंगा।

धोक लगाने जाते है कोलायत
कोलायत विधानसभा सीट से भाजपा के अनेक दावेदारों पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा जैसे कोई नेता यूपी चुनाव में अपनी ड्यूटी देने जाता है और हरिद्वार में डूबकी लगाकर आता है। वैसे ही कोलायत का कपिल सरोवर पवित्र स्थल है। यहां नेता आते है धोक लगाने। यूं ही आते जाते रहेंगे।