
तहलका न्यूज,बीकानेर।मास्टर आजाद फाउण्डेशन द्वारा 17 और 18 जनवरी को जवाहर नगर स्थित एलएम स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जिला स्तरीय बैडमिंटन लीग आयोजित की जाएगी।मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जे.पी.व्यास ने इसके पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बीकानेर में खेलों की समृद्ध परम्परा है।ऐसे आयोजनों से नए खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होंगे।आयोजन प्रभारी वरुण आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में खेली जाएगी।इसके लिए 16 जनवरी तक कॉम्प्लेक्स में पंजीकरण करवाया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा आगामी दिनों में क्रिकेट सहित अन्य खेलों की स्वर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी।इस दौरान बैडमिंटन कोच हरिकिशन रंगा,कोच गणेशदत्त पुरोहित,योग गुरु भुवनेश पुरोहित,कोच अनिकेत बिस्सा,कोच राहुल सिंह पंवार, चंद्रप्रकाश कल्ला मौजूद रहे ।
