तहलका न्यूज,बीकानेर। चुनाव प्रबंधन के बीच संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर सरकारी कार्यालयों में व्यवस्थित कामकाज को लेकर सतर्क व सजग है। जिसके चलते दोनों ही अधिकारियों ने बुधवार को अलग अलग सरकारी महकमें में पहुंचकर जमीनी हकीकत को देखा और अव्यवस्था को लेकर नाराज दिखी। जहां संभागीय आयुक्त स्वास्थ्य भवन पहुंची। तो जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अनुपस्थित पाए गए 9 कार्मिकों को दिए जाएंगे नोटिस
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की और बिना सूचना के कार्मिक अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताई। बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए 9 कार्मिकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि संबंधित कार्मिकों से अगले तीन दिन में स्पष्टीकरण लिया जाए। सिंघवी ने कहा कि सभी अधिकारी व कार्मिक कार्यालय समय में अपने स्थान पर उपस्थित रहें।संभागीय आयुक्त ने कार्यालय में साफ सफाई, रंग रोगन, मरम्मत, पत्रावलियों का व्यवस्थीकरण आदि का जायजा लिया।अलमारियां खुलवाकर निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी पत्रावलियां व्यवस्थित रहें। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रहे। अनुपयोगी सामान के निस्तारण किया जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी और कार्मिक समय पर कार्यालय उपस्थित हों तथा कार्मिक सौंपे गए कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं रिकार्ड्स देखें और अधीनस्थ से समयबद्ध रिपोर्ट लें। पीने के पानी के स्थान पर गंदगी पाए जाने पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई। इस स्थान पर साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय का प्रवेश द्वार, टूट-फूट ठीक करवाने और रंगाई-पुताई करवाने को भी कहा।
जिला कलक्टर और न्यास अध्यक्ष ने किया न्यास परिसर का औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को नगर विकास न्यास परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास की विभिन्न शाखाओं को देखा और सफाई की प्रभावी व्यवस्था नहीं होने को गंभीरता से लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि पूरा परिसर साफ-सुथरा रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसकी माॅनिटरिंग के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष में फाइलें तरतीब तरीके से रखी जाएं। कक्षों के आगे शाखाओं के नाम एवं किए जाने वाले कार्य की जानकारी अंकित की जाए। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति जानी और अनुपस्थिति कार्मिकों के रजिस्टर मंगवाए। जिला कलक्टर ने विभिन्न कक्षों में पड़े रिकाॅर्ड का अवलोकन किया और कहा कि अनुपयोगी चीजों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने विभिन्न शाखाओं के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना। कार्मिकों को समय पर आने और सभी फाइलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यालय परिसर में डस्ट बीन हों तथा इनका उपयोग किया जाए। कार्यालय परिसर की दीवारें भी साफ-सुथरी रहें। इस दौरान न्यास सचिव मुकेश बारहठ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।