तहलका न्यूज,बीकानेर। रानी बाजार चौपड़ा कटला स्थित चिकित्सा संकुल परिसर में सोमवार को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने विभिन्न चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी और समिति के साथ इस कार्य में सहयोग दे रहे भामाशाहों की सराहना भी की। विश्राम मीणा परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा और व्यवस्थापक दिनेश वत्स के विशेष आग्रह पर चिकित्सा संकुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.इन्द्रा भादू से चिकित्सालय में प्रतिदिन आने वाले आउटडोर मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। इतनी संख्या में मरीज आने की सूचना पर हैरानी जताने के साथ उन्होंने चिकित्सालय के मरीज रिकॉर्ड रजिस्टर को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया और निर्बाध रूप से दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता भी जताई। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने एलोपैथी चिकित्सक डॉ.पी के सरीन,आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अशोक सुथार,आयुर्वेद की डॉ.गीता कुमारी और योगा के चिकित्सक डॉ.राम शर्मा से वार्ता कर संपूर्ण कक्षों का अवलोकन किया तथा वहां मौजूद चिकित्सा व्यवस्था को देख संतोष व्यक्त किया। समिति के राजीव शर्मा ने एलोपैथी चिकित्सा के साथ संकुल परिसर में लैब स्थापित करने की माँग भी की । राजीव शर्मा ने बताया कि चिकित्सा संकुल के पास बड़े भू भाग में स्लम एरिया है । इसके लिए यहाँ लैब की स्थापना आवश्यक है । इस दौरान संभागीय आयुक्त के साथ योगेश भार्गव ने योग उद्यान में दो औषधी के पौधे रोपित कर उनमें पानी दिया। इस दौरान समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने प्रशासन और नगर निगम के साथ चिकित्सा संकुल के संयुक्त तत्वावधान में चौपड़ा कटला स्थित खाली परिसर में पौधा वितरण केन्द्र बनाने की अनुमति मांगी। इस पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इस संदर्भ में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चिकित्सा संकुल की संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखने के बाद संभागीय आयुक्त ने साथ आए निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा और इंसपेक्टर नेक मोहम्मद से 15 अगस्त को संपूर्ण चिकित्सा संकुल को रोशनी से सजाने के निर्देश भी दिए। चिकित्सा संकुल पहुंचे संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा,निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा,नगर निगम की कनिष्ठ अभियंता मंजू सहारण, इंसपेक्टर नेक मोहम्मद का समिति की ओर से बुके भेंट कर स्वागत किया गया।बता दें कि रानी बाजार चौपड़ा कटला स्थित स्वास्थ्य चिकित्सा संकुल संपूर्ण भारत में अपनी सभी पांचो चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रसिद्धी प्राप्त कर रहा है। जहां एक ही परिसर में एलोपैथी,होम्योपैथी,यूनानी,आयुर्वेद और योग के माध्यम से चिकित्सा सुविधा नियमित रूप से दी जा रही है।