तहलका न्यूज,बीकानेर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 नाल बीकानेर में केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव ने औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक गतिविधियों अपितु खेलकूद में भी अग्रणी रहा है।विद्यालय के प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने बताया कि उपायुक्त ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में विद्यालय की ओर से पदक प्राप्त करने वाले 45 विद्यार्थियों और केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलों में विद्यालय से चयनित होने वाले 26 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजीव चौधरी के प्रयासों की सराहना की। संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले जीव विज्ञान शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव ने विद्यालय के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवम दक्षता आधारित शिक्षण प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका को भी रेखांकित किया।इस अवसर पर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालयक्रमांक 1 बीकानेर के प्राचार्य महिपाल सिंह भी उपायुक्त के साथ उपस्थित रहे।उपायुक्त ने इस सत्र की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों का मार्गदर्शन किया एवम विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने की सीख दी।