तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के मोहता के चौक स्थित मरुनायक मंदिर में व्यास पीठ पर कथा व्यास के रूप मे दिव्यांशु नारायण व्यास को रत्तानी व्यास बारीदार पंचायत द्वारा व्यास गद्दी पर अनिल करनानी के द्वारा तिलक करके विराजमान किया गया । व्यास परम्परा का निर्वाह करते हुए पंडित दिव्यांशु नारायण ने कथा का वाचन करते हुए श्रीमदभागवत के दशम स्कन्ध मे वर्णित ग्वाल और गायों को दावानल से बचाने का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान अपने भक्तों के सारे दुखों को दूर करते है। जब भक्त पूर्ण विश्वास और भाव से पुकारते है ईश्वर उनकी सभी अभिलाषाओं को पूर्ण करते है और सभी दुखों का शमन करते है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमें भागवताचार्य डॉ गोपाल नारायण व्यास,पं नितेश व्यास,अनिल करनानी पं भैरू रतन व्यास,महेंद्र व्यास, पं उपेंद्र नारायण पं कुमार दत्त आदि थे।