


तहलका न्यूज,बीकानेर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान मण्डी दंतौर द्वारा चकगर्बी में संचालित अपना परिवार सेवा सदन,मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक थे। अध्यक्षता बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानन्द व्यास ने की।कार्यक्रम में श्रीमती सुमन छाजेड़,पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार,संतोष महाराज,उपनिदेशक (जनसंपर्क) डॉ हरि शंकर आचार्य तथा वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी बतौर अतिथि मौजूद रहे।आयोग अध्यक्ष नायक ने पुनर्वास गृह की गतिविधियों को देखा और यहां पुनर्वासितों से संवाद किया।उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं को सराहा और सेवा कार्य की प्रशंसा की।उन्होंने कहा पुनर्वास गृह को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भागीरथी प्रयास किया है।उन्होंने संस्था अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई के प्रयासों को सराहा और कहा कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट राज्य के हर जिलों में स्थापित हों,इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसी परिस्थितिवश बेसहारा हुए लोगों के लिए यह केंद्र किसी वरदान से कम नहीं है।विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि राज्य सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसेवा की भावना का प्रमाण है।यहां रहने,भोजन और चिकित्सा सुविधा उत्कृष्ट है,जो समाज के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति तक संवेदना पहुंचाने का प्रयास है।विशिष्ट अतिथि सुमन छाजेड़ ने कहा कि यहां रहने वाले वृद्ध,समाज की आत्मा हैं।यह पुनर्वास गृह समाज में करुणा और संवेदना को पुनर्जीवित कर रहा है।इसके पश्चात आयोग अध्यक्ष और विधायक ने अपने हाथों से भोजन परोसकर वृद्धजनों की सेवा की।संस्थान अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अतिथियों का सम्मान किया।स्वागत उद्बोधन में संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मैनेजर जिया उर्ररहमान चौहान,मुकेश चौधरी,पूनम चौधरी,जेठी देवी, सुमन,विनोद,रजनी शर्मा,पूजा देवी,लक्ष्मी देवी,मंजू देवी,मुकेश जांगिड़,पवन शर्मा,अधिवक्ता सुर्यभान किरण,शिक्षक चन्द्रभान किरण सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

