
तहलका न्यूज,बीकानेर।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में 3 जनवरी को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आयोजित बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अधीक्षक डॉ.संजीव बुरी द्वारा एसएसबी के आउटडोर की नई समय सारिणी निर्धारित की गई है।डॉ.बुरी ने बताया कि खाद्य मंत्री ने बैठक के दौरान एसएसबी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा प्रत्येक आउटडोर सातों दिन चलाने तथा इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालना में मंगलवार को अधीक्षक डॉ.बुरी ने समय सारिणी के आदेश जारी किए तथा अस्पताल में इसे डिस्प्ले कर दिया गया है। इसके अनुसार अप्रैल से सितंबर तक अस्पताल का समय प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक तथा अक्टूबर से मार्च तक प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। अवकाश के दिन चिकित्सकों द्वारा प्रातः 9 से 11 बजे तक मरीज को देखा जाएगा।डॉ.बुरी ने बताया कि कमरा नंबर 8 न्यूरोलॉजी आउटडोर में डॉ.इंद्र पुरी सोमवार,गुरुवार और शनिवार को,डॉ.जगदीश कूकणा मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को,डॉ.महेंद्र सिंह सिसोदिया सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को,डॉ.अभिषेक कोचर मंगलवार,बुधवार और शुक्रवार को तथा डॉ.खेताराम शर्मा मंगलवार,गुरुवार और शनिवार मरीजों को देखेंगे। वहीं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के कमरा नंबर 10 में डॉ.आशीष जोशी सोमवार, शुक्रवार तथा शनिवार को,डॉ. सुशील फलोदिया मंगलवार,गुरुवार तथा शुक्रवार को एवं डॉ.विनीता चौधरी बुधवार,गुरुवार और शनिवार की सेवाएं रहेंगी।वहीं न्यूरोसर्जरी विभाग के कमरा नंबर 12 में डॉ.दिनेश सोढ़ी सोमवार और बुधवार को, डॉ.कपिल पारीक शुक्रवार और रविवार को तथा डॉ.ऋतु गौड़ सोमवार और बुधवार को मरीजों को देखेंगे।इसी प्रकार एंडोक्राइनोली विभाग कमरा नंबर 9 में डॉ.हरदेव नेहरा सोमवार,मंगलवार,बुधवार,शुक्रवार तथा रविवार को मरीज को देखेंगे। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के कमरा नंबर 11 में डॉ. सुनील डांगी मंगलवार और शुक्रवार को, पीडियासर्जरी विभाग के कमरा नंबर 12 में डॉ. मोहनलाल काजला मंगलवार और शनिवार तथा प्लास्टिक सर्जरी विभाग में के कमरा नंबर 11 में डॉ. अजयपाल सोमवार और शुक्रवार को अपनी सेवाएं देंगे।
