तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो निगम आवारा पशुओं को पकडऩे के लिये अभियान चलाता है। किन्तु शहर में लगातार आवारा श्वानों के कारण हो रहे हादसों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मजे की बात तो यह है कि इस बारे में अनेक शिकातें फाइलों में भोलाराम का जीव की तरह भटक रही है। जिसके चलते शहर में अनेक मोहल्ले के लोग परेशान है। पवनपुरी इलाके में कुत्तों के आतंक की वजह से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। इलाके के चार नंबर सेक्टर में आवारा कुत्तों ने एक युवती पर जानलेवा हमला बोल दिया।कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।फुटेज में कुत्ते युवती के पीछे भागते नजर आ रहे हैं । युवती को बचाने एक महिला बीच में आती लेकिन दोनों ही गिर जाते हैं । कुत्ते युवती को कई जगह से काट खाते हैं। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आते हैं और महिला और युवती को कुत्तों के चंगुल से छुड़वाते है। लेकिन जब तक यह कुत्ते अपने नुकीले दांतों से युवती को घायल कर चुके थे। आवारा कुत्तों के इस हमले में मकान नंबर 4 डी 17 की रहने वाली रेखा कपूर के चोटे आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिंसक हो चुके इन श्वानों को पकडऩे के लिए कई बार निगम में शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पकडऩे और रखने की व्यवस्था तक नहीं
जानकारी मिली है कि निगम में श्वानों को पकडऩे का ठेका तक नहीं हो रखा है। हालात यह है कि पकडऩे गये श्वानों को रखने के इंतजाम में भी निगम फेल है। इतना ही नहीं श्वानों के बंधयाकरण की व्यवस्था लागू करने की बातें भी हवा हवाई हो चली है। जिसके चलते न तो श्वानों को नहीं पकड़ा जा रहा है और श्वानों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इसके लिये अनेक बार निगम के पार्षद व आमजन आवाज उठा चुके है। परन्तु बेपरवाह निगम के मुखिया और अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे है।
वर्जन
श्वानों द्वारा राह चलतों को काटने की अनेक वारदातों के बाद कई बार महापौर व निगम आयुक्त को अवगत करवाया गया है। परन्तु गूंगे बहरे निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और इस प्रकार की घटनाओं की लगातार पुर्नवृत्ति हो रही है। मनोज विश्नोई,पार्षद