तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे चौथे पुस्करणा चेलेंज कप के चौथे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच दोस्ती और कोलायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लेने वाली दोस्ती क्लब ने कोलायत की टीम को महज कर 78 रन आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दोस्ती क्लब ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहले मैच में खिलाड़ियों से अतिथि डॉ राहुल व्यास व बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने परिचय लिया। दूसरा मैच नाल और बाबा रामदेव क्लब बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें रामदेव क्लब ने 97रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसका नाल टीम ने 8 विकेट गवाकर 97 रन बना लिए। नाल टीम विजय रही। दूसरे मैच में बतौर अतिथि डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,होलसेल भंडार के पूर्व चैयरमेन सुरेन्द्र व्यास,आरती आचार्य,संजय आचार्य,बटुक छंगाणी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया तथा मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत किया। संस्था के संरक्षक संरक्षक महेंद्र व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार पार्षद दुर्गादास छंगाणी एवं टीम ने जताया।