तहलका न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को जल्द ही नये जिलाध्यक्ष मिलेंगे। इसके लिये पार्टी की ओर से सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे जा रहे है। जो 6-6 का पैनल तैयार कर अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद सभी नेताओं से चर्चा कर जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस का संगठन सबसे मजबूत है और नीचे स्तर तक बना है। इसको लेकर सीडब्लूसी की बैठक में इसकी चर्चा भी हुई है। इससे हमारा दायित्व ओर बढ़ जाता है कि हम संगठन की मजबूती के लिये काम करें। डोटसरा ने बताया कि बूथ लेवल तक वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। अभियान में संकल्ति भावनाओं को राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को भेजी जाएगी कि किसी तरह भाजपा वोट चोरी कर सता हथिया रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब हाईड्रोजन बम आएगा तो यह प्रमाणित हो जाएगा कि वोट चोरी की है। भाजपा के लोग प्रवक्ता बनकर इस पर जबाब दे रहे है। आयोग क्यों नहीं कर रहा इस पर चर्चा। जीएसटी कम करने के पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि दस साल लूटने के बाद जीएसटी कम करना कहां तक औचित्य है। यह आमजन को राहत नहीं मिला। बल्कि कुछ हद तक छोटे मोटे व्यापारियों को राहत मिल गई होगी। संविधान के प्रावधान के आधार पर पंचायती राज के चुनाव नहीं करवाएं जा रहे है। जिसके चलते कोर्ट का सहारा लिया गया है। शिक्षा मंत्री अनर्गल बातें करते है।

डूडी की पूछी कुशलक्षेम
बीकानेर में आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के घर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और परिजनों से मुलाकात की। डोटासरा ने कहाकि डूडी साहब काफी समय से अस्वस्थ चल रहे है,इसकी कमी हम सबको खल रही है क्योकि आज वो स्वस्थ होते तो पुरे प्रदेश में किसान निराश और हताश है उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करते। पूछे पता चला की डूडी साहब का स्वास्थ्य ज्याद नरम हो गया है तो मुझसे रहा नहीं गया क्योकि डूडी जब नेता प्रतिपक्ष थे तो मुझे उन्होंने चीफ वीफ का काम करने का मौका दिया था पांच साल उनके नेतृत्व में हम 21 विधायक थे लेकिन बुलंद आवाज से किसान कि,नौजवान,दलित,पीडि़त महिला और बेरोजगार की आवाज को प्रदेश की सरकार को चेताने का काम किया। उनके काम और लोगो की दुवाओ से उनके स्वस्थ में कुछ सुधार हो रहा है। हम सब भी चाहते है की वो जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच उसी तरिके से सेवा करे। डोटसरा के साथ पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,भंवरसिंह भाटी भी साथ रहे।

बीकानेर पहुंचने पर हुआ स्वागत
इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,भंवरसिंह भाटी,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,देहात अध्यक्ष बिसनाराम,महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष शशिकला राठौड़,लक्ष्मण कड़वासरा,मकसूद अहमद,जियाउर रहमान,डॉ राजेन्द्र मूंड,रवि पुरोहित,उमा करल,राहुल जादूसंगत,मनोज किराडू सहित अनेक कांग्रेस जनों ने स्वागत किया।