तहलका न्यूज,बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास के होटल ‘धरती धोरा री में आयोजित भव्य शादी समारोह में शादी एक्सपायर्ड डेट की खाद्य सामग्री परोसने से क ई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। उल्टी,दस्त और पेट दर्द से हालत बिगडऩे के बाद सभी लोगों को आनन- फानन में निजी अस्पताल पहुचाया गया। इनमें दो लड़कियों की हालत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हे नीजि होस्पीटल में भर्ती कराना पड़ा जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के नत्थुसर गेट निवासी चांडक परिवार के शादी समारोह क ा आयोजन होटल ‘धरती धोरा री में किया था। समारोह में लाखों रूपये पैकेज पर भोजन और फूड्स सप्लाई होटल प्रबंधन की ओर से किया गया था। सोमवार शाम समारोह में शामिल हुए कई मेहमानों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगडऩी शुरू हो गई। इसका पता चलने पर जब चांडक परिवार के लोगों ने होटल प्रबंधन की ओर से सर्व किये जा रहे खाने और फ ूड्स आईटमों की जांच की तो उनमें ज्यादात्तर मसाले,कोल्ड ड्रिंक समेत अनेक फूड्स एक्सपायर डेट निकले। इसे लेकर जब परिवार के लोगों ने होटल संचालक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई तो वह अभद्रता पर उतर आया। इसकी सूचना मिलने पर खाद्य निरीक्षकों की टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार खाद्य निरीक्षकों की टीम ने मौके पर फूड्स आईटमों के सैंपल लिये है। इस मामले को संदीप चांडक की ओर से खाद्य सुरक्षा आयुक्त के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

ऐसे होटलों की क्यों नहीं होती जांच
वैसे तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्योहारी सीजन में दिखावटी शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाकर छोटे व्यापारियों के खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जाते है। लेकिन बड़ी बड़ी होटलों व रेस्टोरेन्टों तथा इस तरह के पैकेज पर समारोह वाली होटलों पर कार्रवाई नहीं की जाती। जो सवालों के घेरों में है। इसको लेकर अब विभाग व अधिकारियों पर ही लोग प्रश्न उठाने लगे है कि आखिर विभागीय अधिकारियों की इनसे क्या सांठगांठ है।