




तहलका न्यूज,बीकानेर। जेएनवीयू के अंबेडकर अध्ययन केंद्र और अनुसूचित जाति जनजाति व शिकायत प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर जयंती पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का 13 व 14 अप्रैल को आयोजन हुआ। डॉ बीआर अंबेडकर और भारत का संविधान के 75 वर्ष विषय पर आयोज्य इस संगोष्ठी में बीकानेर के डॉ जगदीश नारायण ओझा ने समाज सुधारक के रूप में डॉ भीमराव अम्बेडकर का योगदान विषय पर पत्रवाचन किया। संगोष्ठी में देशभर के विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद शामिल हुए।