तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (IASE) के प्राचार्य एवं प्रोफेसर डॉ.राम गोपाल शर्मा को GE यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान,शैक्षिक नवाचारों और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट एवं अति.निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा ने डॉ शर्मा को उपाधि भेंट की।डॉ.शर्मा ने शिक्षण एवं शैक्षणिक प्रशासन में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।उन्होंने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU),हैदराबाद से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर राजस्थान के शिक्षकों के लिए कई सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए।शोध निर्देशन के क्षेत्र में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है।पीएचडी एवं एमएड के अनेक शोधार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में अपनी उपाधि पूर्ण कर रहे हैं।इसके अलावा डॉ.शर्मा ने शिक्षा पत्रिकाओं का संपादन किया तथा विभिन्न संगोष्ठियों और सेमिनारों में अपना प्रस्तुतीकरण कर शिक्षा जगत में विशिष्ट पहचान स्थापित की।शैक्षिक प्रशासन में उनके नेतृत्व को भी व्यापक प्रशंसा मिली है।उनके नवाचारों ने शिक्षक शिक्षा को नई दिशा प्रदान की है।इस सम्मान से बीकानेर के शैक्षणिक परिदृश्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।डॉ.शर्मा का कार्य शिक्षकों,शोधार्थियों और शैक्षिक प्रशासकों के लिए प्रेरणास्रोत है।शिक्षा में इनकी प्रतिबद्धता,समर्पण और नवाचार से शैक्षिक जगत में नई पहचान बनी है।