तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर बीकानेर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम और बीएसएफ की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये सर्च अभियान चलाकर चार किलों हीराइन बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रू पये आंकी गई है। पुलिस टीम को 33 एपीडी की रोही में आधा आधा किलों के चार तथा एक एक किलों के दो पैकेट मिले है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर रेंज पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक 256 प्रकरण दर्ज कर 344 जनों को गिरफ्तार कि या है और उनसे करीब पचास किलों से ज्यादा हेरोईन बरामद की है। इसमें बीकानेर में 22 प्रकरण दर्ज कर 27 जनों को पकड़ा है,जिनसे 454 ग्राम मादक पदार्थ जब्त कि या। वहीं श्रीगंगानगर में 83 प्रकरण दर्ज कर 113 जनों की गिरफ्तारी की गई। उनसे 19.60 किग्रा मादक पदार्थ जब्त किये गये। इसी तरह हनुमानगढ़ में 92 प्रकरण दर्ज किये गये और 123 जनों की गिरफ्तारी कर उनसे 28.30 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया गया। साथ ही अनूपगढ़ में 60 प्रकरण दर्ज कर 81 जनों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों से 28.30 किग्रा हेरोइन जब्त की गई।
28 अवैध निर्माण किये गये ध्वस्त
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सक्रिय अपराधियों के 28 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किये गये। इनमें बीकानेर व हनुमागढ़ के चार-चार तथा श्रीगंगानगर में 20 निर्माण को ध्वस्त किया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत 1144 जने गिरफ्तार
बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से अब तक एनडीपीएक्य एक्ट में 68 एफ व पिट एक्ट में 20 कार्यवाहियां की गई। जिसमें बीकानेर में चार,श्रीगंगानगर में तीन,हनुमानगढ़ में दो तथा अनूपगढ़ में 11 कार्यवाही हुई है। जून 2024 तक 892 प्रकरण दर्ज किये जाकर 1144 जनों की गिरफ्तारी हुई है। जो पिछले साल की तुलना में 208 प्रकरण अधिक है। विगत दो वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो 2022 में 560 प्रकरण दर्ज किये जाकर 941,2023 में 684 प्रकरण दर्ज कर 970 तथा 2024 में 982 प्रकरण दर्ज कर 1144 जनों की गिरफ्तारी की गई है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
रेंज पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से की गई कार्रवाई में प्रभारी उपनिरीक्षक नवनीत,अनूपगढ़ के कानि अवतार,बीकानेर के कानि मुखराम,श्रीगंगानगर के कानि रविन्द्र व विकास शामिल रहे।