तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थानान्तर्गत उस समय मौहल्ले में अफरा तफ री मच गई जब कुछ लोग एक घर में घुस गये और परिजनों के साथ मारपीट कर घर में आग लगा दी। इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गये है। और मारपीट कर घर के एक कमरे में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार जैन पाठशाला के पीछे मुडिया मालियों मौहल्ला निवासी सतीश कुमार सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार शाम को मेरे पिता मूलचंद सोनी,भाई इन्द्रप्रकश सोनी और मेरा पुत्र ईशान बैठे तभी एक राय होकर मेरे ससुर गोपाल सोनी सास ललिता सोनी,मेरी पत्नी मोनिका,मेरे साले सुनील व उसकी पत्नी सुनीता जबरन मेरे घर में घुसे गये और मकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। इतना ही नहीं इन सभी ने हमारे साथ मारपीट करने लगे। मेरे घर का सारा सामान तीतर बीतर कर दिया और मेरे पत्नी मोनिका व ससुर व साले ने मेरी अलमारी से बीस हजार रुपये व सोने की चैन की निकाल ली। जाते समय घर के कमरे में आग लगा दी और कहा कि आज तो तेरे घर को आग लगाई है अगली बार तुम्हे भी आग के हवाले कर देंगे,तुम सब का नामो निशान मिटा देंगें। आगजनी व मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची और अग्निशमन की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू किया गया। सतीश कुमार सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुनारों की बड़ी गुवाड़ में रहने वाले गोपाल सोनी,ललिता सोनी,मोनिका सोनी,सुनीलविकास,पंक ज,सुनीता,जेबिन के खिलाफ 333, 115 (2) 126(2) 326, जी, 189(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच हनुमानसिंह हैड कांस्टेबल को दी गई है।
पत्नी ने भी लगाएं मारपीट के आरोप
उधर सतीश कुमार की पत्नी मोनिका सोनी ने बताया कि दोपहर बाद लगभग पौने पांच बजे वह मुडिया मालियों के मोहल्ले में अपने ससुराल अपने कपड़े लेने अपनी भाई व भाभी के साथ गई थी। वहां पहुंचने पर जेठ इन्द्र प्रकाश, ससुर मूलचंद, पति के मौसी का लड़के अमित आदि ने उसे व उसके भाई-भाभी को पीटा। आभूषण चोरी का इल्जाम लगाते हुए कपड़ों की गठरी को खोलकर देखा। गठरी में कुछ नहीं मिला तो उसमें आग लगा दी। धमकी दी। हम लोग बिना कुछ लिये वहां से वापस अपने घर आ गए।