



तहलका न्यूज,बीकानेर। शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने वाला एस.एल. दुगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट,कोलकाता ने देशनोक में प्रस्तावित राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा की है।इस संबंध में ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एक पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यदि राज्य सरकार देशनोक में राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्वीकृति प्रदान करती है,तो ट्रस्ट भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। यह राशि भवन निर्माण एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था हेतु प्रयुक्त की जाएगी।ट्रस्ट के अधीकृत हस्ताक्षरी सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा ने पत्र में आग्रह किया है कि सरकार आवश्यक नीतिगत अनुमोदन व प्रक्रिया पूरी कर महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान करे,जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर उनके घर-आँगन में मिल सके।पत्र की प्रति माननीय उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी तथा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत को भी प्रेषित की गई है।इस पहल से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के नए द्वार खुलने की संभावना है।