तहलका न्यूज,बीकानेर। पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसका असर बीकानेर में भी महसूस किया गया। रात 10 बज कर 21 मिनिट पर भुकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने पंखों, टेबलों, खिडकियों को हिलते देखा एवं चक्कर से महसूस किए। करीब 10 सैकेंड हुए इन झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। शहर के साथ गांवों में भी यह झटके महसूस किए गए है एवं लोगों ने बड़ी संख्या में एक दुसरे से हाल समाचार पुछे। क्षेत्र में कहीं कोई हादसे की खबर नहीं है।बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। भूकंप के झटकों से सहमें अनेक लोग घरों से बाहर निकल आएं। हालांकि इस भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं है। किन्तु सोशल मीडिया पर भूकंप के झटकों को लेकर खासी चर्चाएं चली। यह झटके दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड राज्यों में भी महसूस किए गए।यह झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान भी तेज झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 7.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।