तहलका न्यूज,बीकानेर। पीएम श्री केन्द्रीय क्रमांक 3 (वायु सेना स्थल) नाल,बीकानेर का वार्षिक अकादमिक दल पर्यवेक्षण 2025-26 माधो सिंह सहायक आयुक्त संभागीय कार्यालय के.वि. सं.जयपुर के नेतृत्व में किया गया|निरीक्षण दल के सदस्य के रूप उम्मेद सिंह प्राचार्य पीएम के.वि.बनाड़ जोधपुर,मुलतान राम गुजर प्राचार्य पीएम श्री के.वि.नागौर,नरसी लाल बिजारणियां प्राचार्य पीएम श्री के.वि.सीकर,श्रीमती कमला उपाचार्य पीएम श्री के.वि. क्रमांक 1 बीकानेर तथा आर.एल.दवे प्रधानाध्यापक पीएम श्री के.वि.BSF जोधपुर रहें | विद्यालय के बालचरों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने अतिथियों को हरित पौधा देकर सत्कार किया | प्रार्थना सभा में बालक -बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए|सहायक आयुक्त ने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने तथा विद्या को सभी धन में प्रधान बताया|सहायक आयुक्त ने शैक्षणिक एवं क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पदक देकर तथा विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक श्री नवनीत साध (संगणक ) का जापान में शैक्षिक शोध के लिए चयन होने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया|सम्पूर्ण कार्यदिवस में विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों का सूक्ष्म पर्यवेक्षण किया गया|विद्यालय की शैक्षणिक,पाठ्य सहगामी तथा खेल गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा अपेक्षित सुझाव भी दिए गए|मंच सञ्चालन श्रीमती स्नेह मीणा एवं राजा श्री ने किया|