तहलका न्यूज,बीकानेर। वर्ल्ड चौम्पियनशिप प्रतियोगिता में एडवांस अबेकस एकेडमी के विजेता बच्चों का सम्मान शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा किया गया। इन विजेता बच्चों को डॉ कल्ला ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उससे लगता है कि बीकानेर का भविष्य काफी उज्ज्वल है। उन्होंने सफल बच्चों को ओर बेहतर करने तथा असफल रहे बच्चों को अच्छा करने की सीख के साथ लक्ष्य हासिल करने का संदेश दिया। साथ ही मोबाइल से दूर रहने की बात भी कही। विशिष्ट अतिथि के रूप रोहित शर्मा,डॉक्टर अर्पिता गुप्ता,गोविंद भादु,ज्योति स्वामी,सोनू वर्मा,पूनम वर्मा,कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीराज पारीक ने अपने विचार रखते हुए बच्चांे को मोटीवेट किया। संस्थान के डायरेक्टर लालसिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता 9 देशों में आयोजित हुई थी। इसमें 80 सवाल के सही जवाब 3 मिनट में देने थे। जिनमें 5 बच्चो ने रैंक और 2 बच्चों ने वर्ल्ड अबेकस चौंपियनशिप का खिताब हासिल किया। इनमें वर्ल्ड चौंपियन रहे मन्नत कालडा ,दीवांश तिवारी रैंक हासिल की साँची खत्री,चेष्टा स्वामी,मोक्ष पारीक,विदुषी गुप्ता ,कनिका पारीक,साहित्य अग्निहोत्री रहे।बाद में डॉ कल्ला ने रैली को हरी झंडी दिखाई बच्चे जोश के साथ देश भक्ति के गीत पर खुली जीप में अपने जीत की ख़ुशी मनाई। संचालन एंकर विनय हर्ष ने किया।