जयपुर। नया सेशन शुरू हो चुका है। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस से लेकर कॉपी-किताबें खरीद चुके हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत अब प्राइवेट स्कूल 5 साल तक अपने स्कूल की यूनिफॉर्म नहीं बदल सकेंगे।स्कूल मैनेजमेंट पेरेंट्स और स्टूडेंट्स पर किसी विशेष स्थान से ही यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने का दबाव भी नहीं बना सकेगा। अगर वह शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के विपरीत ऐसा करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में यूनिफॉर्म और किताबों को लेकर पेरेंट्स ने पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिकायत की थी। इसमें पेरेंट्स ने बताया था कि स्कूल मैनेजमेंट दबाव बनाकर महंगी स्कूल यूनिफॉर्म और किताबें बेच रहा है। उनकी बाजार कीमत काफी कम है। ऐसे में पेरेंट्स की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का 100त्न पालन करने का आदेश किया है।

ताकि स्टूडेंट्स-पेरेंट्स पर किसी तरह का दबाव न बने
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान में नया शैक्षणिक सत्र (एकेडमिक सेशन) शुरू होने जा रहा है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स और पेरेंट्स पर किसी तरह का दबाव नहीं बने। इस बात को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन तैयार की गई है। इसका पालन नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुझ तक भी शिकायत पहुंचा सकते हैं
शिक्षा मंत्री ने कहा- कुछ स्कूलों में सत्र शुरू हुआ है, जबकि कुछ में बाकी है। जहां भी पेरेंट्स शिकायत करेंगे, नियमों को अनदेखी हो रही है या अब तक की है। उनके खिलाफ जांच के बाद सख्त एक्शन लिया जाएगा। पेरेंट्स और स्टूडेंट्स जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों या सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं।