तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के लिये नासूर बने रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान करने की बजाय रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण के लिये 500 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना से आक्रोशित शहर के गणमान्यों नागरिकों ने आज रेलवे फाटक के आगे रेल प्रबंधन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि वर्षों से शहरवासी रेलवे फाटक की समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिये आन्दोलनरत है। लेकिन उसका समाधान करने की बजाय जनता की गाढ़ी कमाई और टैक्स से प्राप्त धनराशि मॉल व सिनेमा हॉल बनाकर फूंकना न्यास संगत नहीं है। स्टेशन रोड पर स्थित मॉल की दुकानें अभी भी ख़ाली पड़ी हैं।शहर के पांच प्रमुख सिनेमाहाल बंद हो गये हैं। ऐसी स्थिति में स्टेशन पर सिनेमा व बाज़ार बनाना हास्यास्पद एवम् जनता की कमाई का दुरुपयोग है।
शहर की प्रमुख समस्या 50 बार बंद होने वाला रेलवे फाटक है जबकि सरकार रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के नाम पर सैंकड़ों करोड़ रुपये फूंकना चाहती है।प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का कहना है कि सौन्दर्यकरण का यह प्रोजेक्ट राजनीतिक लाभ के लिये चुनाव पूर्व जल्दबाजी में बिना अध्ययन किये बनाया गया है। इतना ही नहीं रेलवे की ओर से अंडरपास बनाने का निर्णय भी अव्यवहारिक है। ऐसे में रेलवे प्रबंधन रेलवे फाटकों की समस्या का उचित हल कर शहरवासियों को इस समस्या का निजात दिलवावें। प्रदर्शन करने वालों में वाई के शर्मा योगी,केईएम रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल,सुरेश शर्मा,सुरेश गहलोत,अनिल व्यास,राजू मूलचंदानी,प्रदर्शन में नलिन सारवाल, जगदीश गुल्लू, राज कुमार भाटिया,भवानी शंकर, विजय शंकर, राम अवतार, प्रेम गहलोत, अमित गहलोत, राजू संखला,अरुण साँखला,बजरंग बंजारा,दिनेश,दर्शन लाल,कमलेश मारू,सुरेश बंजारा,अमित गहलोत,खुशनूद अहमद,ताबीज् बेग सहित अनेक जने मौजूद रहे।